Gujarat Exclusive > यूथ > कंगना ने महात्मा गाधी पर उठाए सवाल, कहा- वो एक महान नेता पर महान पति नहीं हो सकते

कंगना ने महात्मा गाधी पर उठाए सवाल, कहा- वो एक महान नेता पर महान पति नहीं हो सकते

0
654

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का अक्सर अपनी बेबाक बयान के कारण सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन इसबार वह अपने एक बयान के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. शाही परिवार को लेकर उन्होंने आज कई ट्वीट किए और इस कड़ी में उन्होंने महात्मा गांधी की महानता पर भी सवाल उठा दिए. Kangana Ranaut

दरअसल कंगना रनौत ने ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ द्व‍ितीय और शाही परिवार में मचे घमासान को लेकर ट्वीट किए. कंगना ने मेगन मार्कल के इंटरव्‍यू को लेकर क्‍वीन का सपोर्ट किया है. Kangana Ranaut

यह भी पढ़ें: नहीं बिकीं टिकटें तो कोरोना के नाम पर GCA ने 50% कर दी दर्शकों की क्षमता

इसी कीड़ी में एक यूजर को जवाब देते हुए उन्‍होंने महात्‍मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी एक महान नेता हो सकते हैं लेकिन वह एक महान पति नहीं हो सकते. Kangana Ranaut

कंगना के ट्वीट्स

कंगना ने सबसे पहले ट्वीट कर लिखा, बीते कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर, एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की, जज किया, ऑनलाइन लिंच किया. मैंने कभी सास बहू और साजिश जैसे इंटरव्यू नहीं देखे क्योंकि ये चीजें मुझे उत्सालहित नहीं करती हैं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पूरे ग्लोब पर वो एकमात्र महिला शासक बची हैं.’ Kangana Ranaut

 

 

 

उन्होंने आगे लिखा, संभव है कि वह एक आदर्श MIL/पत्नी/ बहन नहीं हो सकती है, लेकिन वह एक महान रानी है. उसने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर शाही मुकुट को बचाया. हम जीवन की रह भूमिका को पूर्णता के साथ नहीं निभा सकते हैं, भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों. उस रानी ने ताज बचा लिया. उसे रानी की तरह ही संन्यास लेने दो.’

यूजर को दिया जवाब

कंगना ने अपने ट्वीट्स पर एक यूजर को जवाब देते हुए महात्मा गांधी पर सवाल खड़े किए. कंगना ने लिखा, ‘महात्‍मा गांधी पर उनके ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था. ऐसे कई उल्लेख हैं कि वे अपनी पत्नी को घर का शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल देते थे. वह एक महान नेता थे, जो एक महान पति नहीं हो सके. लेकिन दुनिया उन्‍हें माफ कर रही है, क्‍योंकि वह एक मर्द थे.’

 

 

गौरतलब है कि महात्मा गांधी को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कई लोग आदर्श मानते हैं. ऐसे में महात्मा गांधी पर सवाल खड़े कर कंगना फिलहाल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. ट्विटर पर उनके इस बयान को लेकर लोग उनकी खूब खिंताई कर रहे हैं. Kangana Ranaut

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें