Gujarat Exclusive > यूथ > कंगना रनौत ने सोनिया गांधी से किया सवाल, ‘आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा’

कंगना रनौत ने सोनिया गांधी से किया सवाल, ‘आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा’

0
1464

शिवसेना और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) में तकरार लगातार बढ़ता जा रहा है. बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ दिया था. इसके बाद कंगना रनौत ने बांद्रा के पाली हिल में अपने दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को ढहाने की बीएमसी की कार्रवाई को चुनौती दी है. हालांकि बाद में इस कार्रवाई को रोक दिया गया. लेकिन अब विवाद और बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में कंगना (Kangana Ranaut) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साझा और इस मसले पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया.

कंगना (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को एक साथ लगातार तीन ट्वीट करके कांग्रेस के बहाने शिवसेना पर हमला बोला. वहीं मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दखल का भी आग्रह किया. कंगना ने कहा (Kangana Ranaut) कि क्या सोनिया गांधी उनके साथ हुए इस बर्ताव पर कुछ नहीं बोलेंगी?

यह भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका खारिज

कंगना (Kangana Ranaut) के अपने अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा गया, ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या महाराष्ट्र में आप अपने सरकार की ओर से मेरे साथ किए गए इस बर्ताव से गुस्से में नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने को नहीं कहेंगी?’

 

ट्वीट में आगे लिखा गया है, ‘आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और यहां भारत में रही हैं. आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा. जब आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा. मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी.’

 

शिवसेना की हालत पर कसा तंज

कंगना (Kangana Ranaut) ने एक अन्य ट्वीट में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया और ‘शिवसेना की हालत’ पर तंज कसा.

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा,

“महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था किसी दिन शिवसेना गुटबन्धन करेगी और कांग्रेस बनेगी. मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?”

टूटे ऑफिस में करेंगी काम

ऑफिस तोड़े जाने के बाद से कंगना (Kangana Ranaut) लगातार महाराष्ट्र सरकार पर तीखी बयानबाजी कर रही हैं. 33 साल की एक्ट्रेस ने ट्वीट किया,

‘‘मैंने 15 जनवरी को ऑफिस की ओपनिंग की थी. इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी फैल गई. ज्यादातर लोगों की तरह तब से मैंने भी कोई काम नहीं किया. मेरे पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं हैं. मैं इसी खंडहर से काम करूंगी. इसे एक महिला के ऐसे ऑफिस के रूप में रखूंगी, जिसे उसकी आवाज उठाने की वजह से तबाह कर दिया गया.’’

क्यों बढ़ा है मामला

मालूम हो कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ दिनों पहले मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा था, जिसके बाद शिवसेना की ओर से विरोध सामने आया था. विवाद खिंच रहा था कि इसी बीच बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया, जिसपर विवाद और बड़ा होता जा रहा है. इस मामले में कंगना मुंबई हाईकोर्ट पहुंची हैं, जिसके बाद बीएमसी की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाई गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें