Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कंगना और उद्धव ठाकरे की लड़ाई में राज्यपाल की एंट्री, केंद्र सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट

कंगना और उद्धव ठाकरे की लड़ाई में राज्यपाल की एंट्री, केंद्र सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट

0
682
  • कंगना बनाम उद्धव ठाकरे की लड़ाई में राज्यपाल की एंट्री
  • बीएमसी की कार्रवाई पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी नाराज
  • मामले को लेकर केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट
  • बीएमसी की कार्रवाई के बाद हमलावर हुई कंगना रनौत 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्रवाई को लेकर अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया आ रही है. लेकिन यह मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट में पहुंच गया है.

लेकिन कंगना के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं. उन्होंने आज एक बार फिर से शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्हे वंशवाद का नतीजा करार दिया.

बीएमसी की कार्रवाई पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी नाराज

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीएमसी की इस कार्रवाई से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी नाराज हैं. उन्होंने मामले को लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता को तलब किया और विस्तृत चर्चा की.

राज्यपाल से इस मामले पर चर्चा के बाद मेहता ने कहा कि वह इसकी जानकारी सीएम उद्धव ठाकरे को देंगे.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस मामले की एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि जब से महाराष्ट्र की कुर्सी उद्धव ठाकरे ने संभाली है उनके और राज्यपाल के रिश्ते कुछ अच्छे नहीं हैं.

चला था कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने कल बुलडोजर फिरा दिया था. 24 घंटों का वक्त पूरा होने के बाद बीएमसी ने कंगना के 48 करोड़ के ऑफिस को धराशाई कर दिया था.

मुंबई पहुंची कंगना ने बीएमसी की इस कार्रवाई पर सख्त नाराजगी का इजहार किया था.

उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत ने बोला हमला, कहा-सिर्फ एक वंशवाद का नमूना हो

ट्वीट कर कंगना ने आज फिर से बोला उद्धव पर हमला

बीएमसी के इस कार्रवाई के बाद बौखलाई कंगना रनैत ने आज एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-“तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी,

कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि ” जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-shock-to-bihar-rjd-news/