Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कन्हैया ने बोला हमला, ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ला रही है ऐसे बिल

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कन्हैया ने बोला हमला, ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ला रही है ऐसे बिल

0
299

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पिछले दिनों हमला बोलते हुए कहा था कि ‘राष्ट्रवादी’ सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेच देगी. ऐसे में अब उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राज्यसभा में पास हुए नागरिकता संशोधन बिल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने इस बार लोगों को समझाने के लिए एक किस्से का सहारा लिया. कन्हैया ने एक भूखे बच्चे की कहानी को नागरिकता बिल से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”एक बच्चा भूख के मारे रो रहा था और अपने पापा से खाना मांग रहा था. पापा ने उसे अल्मारी के ऊपर बिठा दिया. अब बच्चा भूख भूलकर अल्मारी से नीचे उतरने के लिए रोने लगा. खेल को समझिए. आपके बच्चों को शिक्षा-रोजगार चाहिए. ये लोग आप सबको अपनी नागरिकता सिद्ध करने के जाल में उलझा देना चाहते है.”

इतना ही नहीं उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि ‘पिछले 5 साल आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने में निकाल दिए. ये 5 साल ‘दादाजी के दादाजी का बर्थ सर्टिफिकेट’ बनवाने में निकाल देंगे. इस बीच ‘राष्ट्रवादी’ सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेचकर ट्रेन टिकट से लेकर कॉलेज की डिग्री तक सब कुछ गरीबों की पहुंच से बाहर कर देगी.

गौरतलब हो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नारेबाजी के बाद चर्चा में आने वाले कन्हैया अक्सर देश की हालात पर अपने विचार रखते रहे हैं. उन्हें मोदी का धुर विरोधी भी माना जा रहा है. पिछले लोकसभा इलेक्शन में वह चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हे कामयाबी हासिल नहीं हो पाई थी.