Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुलिस की हिरासत में पूर्व IAS ऑफिसर कन्नन, धरना में शामिल होने जा रहे थे AMU

पुलिस की हिरासत में पूर्व IAS ऑफिसर कन्नन, धरना में शामिल होने जा रहे थे AMU

0
422

उत्तर प्रदेश में पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कन्नन आगरा से होते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जा रहे थे. हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की. उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने कन्नन गोपीनाथ को सैंया टोल से हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि कन्नन नागरिकता संशोधन कानून के खिफाल एक घरना में हिस्सा लेने जा रहे थे. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया.

केरल कैडर के IAS और पिछले दिनों बाढ़ राहत कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रहे IAS कन्नन गोपीनाथन ने इस्तीफे का कारण कश्मीर मुद्दा बताया था. उन्होंने कश्मीर में चल रहे ‘ब्लैकआउट’ और ‘मौलिक अधिकारों के हनन’ को इस्तीफे की वजह बताया. कन्नन ने केरल राज्य में कई अहम पदों पर काम किया है. वो ऊर्जा और अपरंपरागत ऊर्जा स्त्रोत विभाग के सचिव रहे हैं. कन्नन ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पद पर भी काम किया है.