Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कानपुर के बेकनगंज में गिरा जर्जर मकान, हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

कानपुर के बेकनगंज में गिरा जर्जर मकान, हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

0
1016

उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कानपुर के बेकनगंज इलाके के रिजवी रोड पर मौजूद एक जर्जर मकान आज सुबह गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. जबकि राहत-बचाव की टीम ने अभी तक मलबे में फंसे 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

कानपुर के डीसीपी अनूप सिंह इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि एक तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर की छत गिरने से एक परिवार के 4 लोग मलबे के नीचे दब गए. अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने 3 लोगों(पत्नी, बेटी और बेटे) को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार मोहम्मद राजू नामक आदमी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता था. हादसा आज सुबह साढे पांच बजे हुई जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था. इसलिए किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. हादसे में रुखसाना और उसके दो बच्चे शिफा और नोमान की मौत हो गई. जबकि राजू का इलाज चल रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-149/