Gujarat Exclusive > राजनीति > कानपुर एनकाउंटर, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला

कानपुर एनकाउंटर, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला

0
1066

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर घात लगाकर की गई फायरिंग में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से ही राज्य की विपक्षी दल यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. इस मामले पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला में मौजूद चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर होने वाले हमला में मारे गए पुलिस जवानों के बहाने उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि! उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए.


इतना ही नहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फ़ानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है. इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा. सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे व परिजनों को हर संभव संरक्षण दे. निंदनीय!

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के ट्विवटर अकाउंट से भी एक ट्वीट कर लिखा गया- ‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-sacrifice-of-martyred-policemen-will-not-go-in-vain-cm-yogi-adityanath/