Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कानपुर हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे अभी भी फरार, JCB से गिराया गया घर

कानपुर हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे अभी भी फरार, JCB से गिराया गया घर

0
559

कानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के 24 घंटे बाद भी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. इस बीच पुलिस को विकास दुबे की कॉल डिटेल में कुछ पुलिसवालों के नंबर भी मिले हैं. कहा जा रहा है कि विकास दुबे को पुलिस के आने की भनक पहले से लग चुकी थी और वह हमले के लिए पूरी तरह तैयार था.

विकास की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. यूपी पुलिस ने इसका सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम देने  का ऐलान भी किया है. उधर उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे के बिठुर स्थित आवास को गिराने का फैसला लिया है जिसके बाद कानपुर स्थित घर गिराया जा रहा है. घर गिराने के लिए विकास दुबे का ही जेसीबी इस्तेमाल किया जा रहा है. ये वही जेसीबी है जिससे पुलिस की टीम को रोका गया था.

साथ ही प्रशासन विकास दुबे की सारी पॉपर्टी को अटैच करने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन उसकी सभी संपत्तियों की जांच करेगा. साथ ही सभी बैंक अकाउंट्स भी सीज किए जाएंगे. इसके साथ ही विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं. इन सभी इलाकों में विकास के परिवार वाले रहते हैं.

पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे कि जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ा जा सके. विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका है, लिहाजा लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है. जानकारी के अनुसार, इस समय विकास दुबे के खिलाफ 52 से ज्यादा मामले यूपी के कई जिलों में चल रहे हैं. हत्या व हत्या के प्रयास के मामले पर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी और इसी सिलसिले में जब पुलिस उसकी घर गई तो उसने अपने गुर्गों से फायरिंग कराकर 8 पुलिसवालों की जान ले ली थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-on-india-china-issue/