Gujarat Exclusive > राजनीति > कानपुर हिंसा: मायावती ने पुलिस की कार्रवाई पर खड़ा किया सवाल, भाजपा ने किया पलटवार

कानपुर हिंसा: मायावती ने पुलिस की कार्रवाई पर खड़ा किया सवाल, भाजपा ने किया पलटवार

0
344

कानपुर में जुमा की नमाज के बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया जिसको लेकर टकराव और पत्थरबाजी की घटना हुई. पुलिस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. लेकिन बसपा मुखिया ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है.

मायावती ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा “कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी. साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग है.”

इससे पहले हिंसा वाले दिन मायावती ने ट्वीट कर लिखा था “मा. राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के यूपी दौरे के दौरान ही कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिन्ताजनक तथा पुलिस खुफिया तंत्र की भी विफलता का द्योतक, सरकार को समझना होगा कि शान्ति व्यवस्था के अभाव में प्रदेश में निवेश व यहाँ का विकास कैसे संभव?

मायावती के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपी सरकार कानपुर मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और उच्चस्तरीय जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और विभिन्न राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जो भी बयान दे रहे हैं उसे हम उचित नहीं समझते.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-monsoon-likely-to-knock-soon/