Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कांविड़यों को हरिद्वार में नहीं मिलेगी एंट्री, 22 से बंद रहेंगे जिले के बॉर्डर

कांविड़यों को हरिद्वार में नहीं मिलेगी एंट्री, 22 से बंद रहेंगे जिले के बॉर्डर

0
477

कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. कांवड़ियों को हरिद्वार में आने से रोकने के लिए 22 जुलाई से जिले की बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं बावजूद इसके अगर कोई कांवड़ लेने आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. kanwar yatra haridwar border seal

उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. हम इस निर्णय को लागू करेंगे. हमारी लोगों से अपील हैं कि इस वर्ष कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आए. आने वाले दिनों में हम थाना अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे कि अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड ना आए.

DGP अशोक कुमार ने आगे कहा कि अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे. सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे. बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है. हमने तैनाती के लिए RAF की कुछ कंपनियों की मांग भी की है. kanwar yatra haridwar border seal

वहीं इस मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज ने कहा कि कावड़ मेला हरिद्वार में प्रतिबंधित है, लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में जल लेकर शिवजी को चढ़ाने के लिए आग्रह कर रहे हैं. जहां-जहां से ज्यादा लोग आते हैं, वहां जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. बॉर्डर पर तैनाती भी की जाएगी. kanwar yatra haridwar border seal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-52/