Gujarat Exclusive > गुजरात > कपडवंज: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, चरित्र पर कर रहा था शक

कपडवंज: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, चरित्र पर कर रहा था शक

0
1075

खेड़ा जिले के कपडवंज के सुल्तानपुरा में पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. एक दिन दोनों के बीच होने वाले झगड़े के बाद पत्नी ने खौफनाक कदम उठाते हुए मौते के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Kapadvanj wife kills husband

पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि आरोपी हीना परमार नाम की युवती का आज से करीब एक साल पहले कपडवंज तालुका के सुल्तानपुरा निवासी मुकेश परमार के साथ प्रेम विवाह हुआ था. इस दंपत्ती का एक डेढ़ साल का एक बेटा भी है. हालांकि पति मुकेश अपनी पत्नी हीना के चरित्र पर शक करता था. जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.

रविवार को हीना और मुकेश के बीच सुल्तानपुरा स्थित घर में तीखी नोकझोंक हो गई थी. जिसके बाद गुस्से में आकर हीना ने पति के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद हीना ने घर के पीछे गड्ढा खोदकर मुकेश के शव को दफनाकर अपने अपराध के सारे सबूत मिटाने की कोशिश की. Kapadvanj wife kills husband

मुकेश की हत्या के मामले में कपडवंज ग्रामीण पुलिस ने आरोपी हीना परमार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. Kapadvanj wife kills husband

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghani-students-gujarat-government-appeal/