कांग्रेस में आपसी आपसी कलह दिखाई दे रही है. दरअसल राहुल गांधी की ‘बीजेपी के साथ सांठगांठ’ वाले बयान पर विवाद बढ़ गया है. आलम ये है कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है. साथ ही उन्होंने अपने पिछले ट्वीट को लेकर सफाई भी दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपना बायो चेंज किया है और एक नया ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें: बगावती पत्र लिखे जाने पर नाराज राहुल गांधी, भाजपा से सांठगांठ का आरोप
इसमें उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी ने खुद मुझसे कहा है कि जो बात उनसे जोड़कर कही जा रही है वह गलत है.
इसलिए मैं अपना पहले का ट्वीट हटा कर रहा हूं.”
Was informed by Rahul Gandhi personally that he never said what was attributed to him .
I therefore withdraw my tweet .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 24, 2020
अब उनके ट्विटर हैंडल पर किसी भी पार्टी किसी भी पद का कोई जिक्र नहीं है.
इससे पहले सिब्बल ने भाजपा से मिलीभगत पर अपनी सफाई दी थी और विरोध दर्ज कराया था.
कपिल सिब्बल ने कहा,
“राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी बीजेपी के साथ मिली भगत है.
राजस्थान हाई कोर्ट में कांग्रेस का सफलता पूर्वक बचाव किया. मणिपुर में बीजेपी की सरकार गिराने के लिए पार्टी का बचाव.
पिछले 30 साल में कभी भी किसी भी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया.
फिर भी हमारी बीजेपी के साथ मिली भगत हैं.”
कपिल सिब्बल की इस टिप्पणी को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मीडिया में राहुल गांधी को लेकर जो बात कही जा रही है वो बात उन्होंने नहीं कही है.
रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है,
”राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. इस संदर्भ में कोई बात नहीं हुई है. कृपया फ़र्ज़ी मीडिया रिपोर्ट से भ्रमित ना हों या फिर ग़लत सूचना न फैलाएं. हाँ, यह ज़्यादा ज़रूरी है कि क्रूर मोदी शासन के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ें न कि आपस में ही भिड़ते रहें.”
गौरतलब है कि कांग्रेस में पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर कई खबरें चल रही हैं जिसको लेकर पार्टी बट गई है.
एक धड़ा जहाँ सामूहिक नेतृत्व की मांग कर रहा है.
वहीं दूसरा धड़ा नेहरू-गांधी परिवार में अपना विश्वास फिर से जता रहा है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahuls-taunt-on-modi-government-1-job-one-thousand-unemployed-what-has-the-country-done/