Gujarat Exclusive > राजनीति > अपने ही नेताओं के आलोचना का शिकार हुए सिब्बल, आलाकमान को दिखाया था आईना

अपने ही नेताओं के आलोचना का शिकार हुए सिब्बल, आलाकमान को दिखाया था आईना

0
543

पंजाब की मौजूदा सूरतेहाल को लेकर अपनी पार्टी को आईना दिखाने की कोशिश करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्‍बल को अब उनकी ही पार्टी के नेताओं के आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं आलाकमान पर उंगली उठाना उनके लिए काफी भारी पड़ गया है. बयान के बाद राजधानी में उनके घर के आगे दिल्‍ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके अलावा पार्टी के अन्य नेताओं ने सिब्बल को खूब खरी-खोटी सुनाई.

सिब्बल के बयान के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता कपिल सिब्बल के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक प्रदर्शनकरी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान पर ध्यान देना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं, जिस पार्टी ने उन्हें कपिल सिब्बल बनाया उसी पार्टी की आप जड़े खोदने में लगे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के नेता टी.एस. सिंहदेव ने सिब्बल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल जी भ्रमित कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी कर रही हैं और सभी निर्णय वो ले रही हैं. ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल जी को पता ही नहीं है कि कांग्रेस की लीडर विद्यमान हैं.

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कपिल सिब्बल का इस तरह बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सभी ने सोनिया गांधी को स्वीकार किया. वे अभी तक कार्यरत हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-statement-former-punjab-cm/