Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: कपराडा में 85 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने सबसे पहले किया मतदान

BREAKING: कपराडा में 85 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने सबसे पहले किया मतदान

0
875

भाजपा उम्मीदवार जीतू चौधरी ने भी अपना वोट डाला Kaprada election elderly vote couple news

वलसाड: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है. दक्षिण गुजरात की कपराडा विधानसभा सीट पर 85 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने आज सुबह सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कड़ककोपर के जूना पटेल फणिया निवासी छनाभाई रविया भाई पटेल और उनकी पत्नी जमुबेन ने मतदान केंद्र सुबह सबसे पहले पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. Kaprada election elderly vote couple news

पटेल दंपति ने वृद्धावस्था में भी मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई. कपराडा सीट पर सुबह 9 बजे तक दो घंटे में 6.2 प्रतिशत मतदान हुआ. भाजपा प्रत्याशी जीतू चौधरी भी अपना वोट डाल चुके हैं.

वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी जीत का भरोसा व्यक्त किया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-by-election-candidate-voting-news/