Gujarat Exclusive > यूथ > करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, सैफ अली खान फिर बने पापा

करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, सैफ अली खान फिर बने पापा

0
579

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है. करीना कपूर खान और उनके सैफ अली खान के घर खुशियां आई हैं. शनिवार रात को ही करीना कपूर खान को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था और रविवार को तड़के ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है. इससे पहले तैमूर अली खान के रूप में करीना और सैफ को इकलौती संतान थी.

पटौदी खानदान में एक बार किलकारियां गूंजी हैं. इसके साथ ही तैमूर अली खान बड़े भाई बन गए हैं.  बेगम करीना ने आज अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है. ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए मिली है. Kareena Kapoor Khan

सोशल मीडिया के जरिेये ये पता चला है कि करीना ने बेटे को जन्म दिया है. अपने बच्चे और पत्नी की देखभाल के लिए सैफ अली खान ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया है. डिलीवरी से पहले ये कपल नए घर में भी शिफ्ट हो चुका है. Kareena Kapoor Khan

 

बच्चे को लेकर पूरी तैयारी

वहीं, सैफ अली खान पैटरनिटी लीव पर थे. सैफ को भी बच्चे के लिए खिलौने लेकर घर में जाते हुए स्पॉट किया गया था. प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर खान का स्टाइल स्टेटमेंट ऑनपॉइंट रहा। फ्लोरल गाउन से लेकर कुर्ता-पायजामा तक में करीना मुंबई में स्पॉट हुईं. इसके अलावा करीना, सैफ और तैमूर अपने नए घर में भी शिफ्ट हो चुके हैं. Kareena Kapoor Khan

मालूम हो कि सैफ अली खान ने करीना कपूर से 16 अक्टूबर 2012 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. इसके बाद 2016 में करीना ने अपने पहले बच्चे बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया. तैमूर के नाम पर काफी विवाद हुआ लेकिन बाद में उनकी क्यूटनेस के सभी कायल हो गए. तैमूर अभी चार साल के हैं. करीना और सैफ ने कभी तैमूर को कैमरे से छुपाया नहीं बल्कि उन्हें जन्म देने के कुछ  दिन बाद से ही करीना तैमूर के साथ दिखती रहीं. नन्हें स्टार किड्स में तैमूर सबसे पॉपुलर हैं. Kareena Kapoor Khan

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें