Gujarat Exclusive > यूथ > एक बार नहीं बल्कि कई बार सैफ से शादी को लेकर करीना कपूर ने किया था इनकार, सात साल बाद किया खुलासा

एक बार नहीं बल्कि कई बार सैफ से शादी को लेकर करीना कपूर ने किया था इनकार, सात साल बाद किया खुलासा

0
469

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी हुए 7 साल हो चुके हैं .इन दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान भी है. बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी में इन दोनों का नाम शामिल है. हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि सैफ ने उन्हें दो बार शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने दोनों बार मना कर दिया था. लेकिन तीसरी बार में वो शादी के लिए तैयार हुई.

पिंक विला को दिये इंटरव्यू में करीना ने खुलासा किया कि सैफ़ ने उन्हें ग्रीस में प्रोपज किया था, मगर हां कहने से पहले उन्होंने दो बार इनकार कर दिया था. करीना ने कहा कि सैफ़ उन्हें बोलते थे, हमें शादी कर लेनी चाहिए. उन्होंने मुझसे यह ग्रीस में कहा और फिर लदाख में भी कहा. उस वक़्त मेरा रिएक्शन ऐसा था कि मुझे नहीं मालूम, क्योंकि मैं तुम्हें इतना नहीं जानती. हालांकि, यह इनकार नहीं था, लेकिन कुछ इस तरह था कि मैं तुम्हें ज़्यादा अच्छे से जानना चाहती हूं. सैफ़ से शादी को करीना ने अपने करियर का सबसे अच्छा फ़ैसला बताया.

गौरतलब हो कि करीना कपूर ख़ान दिसम्बर में अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ देने वाली हैं. इसी सिलसिले में मीडिया के साथ बातचीत में करीना ने अपनी लाइफ़ को लेकर दिलचस्प राज़ खोले हैं.