Gujarat Exclusive > यूथ > करीम मोरानी की बेटी ने दी कोरोना को मात, पिता और बहन का चल रहा इलाज

करीम मोरानी की बेटी ने दी कोरोना को मात, पिता और बहन का चल रहा इलाज

0
986

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. इस महामारी से कोई भी अछूता नहीं रहा है. भारत में हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इस बीच कई ऐसे लोग भी सामने आए हैं, जिन्होंने इस वायरस से जंग जीत ली है. हाल ही में सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से ठीक होने की खबर आई थी. अब फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी ने भी इस संक्रमण को मात दे दी है.

हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. जिसके बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया. जिसमें शजा की बहन जोया मोरानी और फिर पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद तीनों का ही इलाज चल रहा है, लेकिन अब खबर आई है कि शजा मोरानी स्वस्थ हो गई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव शजा की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं. करीम के परिवार के एक करीबी से पता चला है कि शजा की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन फिर भी उनका एक बार फिर से टेस्ट किया गया है ताकि ये बात पक्की हो सके. अगली रिपोर्ट कल आएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/america-threatens-china-once-again-says-china-telecom-should-be-banned/