Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कर्नाटक में 14 दिनों का लॉकडाउन, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने किया ऐलान

कर्नाटक में 14 दिनों का लॉकडाउन, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने किया ऐलान

0
552

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 14 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. Karnataka 14 days lockdown

इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा को खोलने की अनुमति दी गई है. कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है.

कर्नाटक में 14 दिनों का लॉकडाउन

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कल रात 9 बजे से 14 दिनों के लिए राज्य में कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा. Karnataka 14 days lockdown

सुबह 6-10 बजे तक आवश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी. 10 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाएंगी सिर्फ निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों को अनुमति है. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा.

कर्नाटक सीएम ने आगे कहा कि राज्य में की स्थिति महाराष्ट्र और दिल्ली से भी बदतर होती जा रही है.

दर्ज हुए रिकॉर्ड नए मामले Karnataka 14 days lockdown

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 52 हजार 991 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1करोड़ 73 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई गई है.

जबकि इस दौरान 2812 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लागू कर चुके हैं.

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है.  Karnataka 14 days lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-mla-demand-lockdown/