Gujarat Exclusive > राजनीति > कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव, तेज हुई सियासी बयानबाजी

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव, तेज हुई सियासी बयानबाजी

0
494

शिवमोगा: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा में 26 साल के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कथित हत्या से इलाके में तनाव बढ़ गया है. जिसकी वजह से पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता की रविवार रात करीब 9 बजे चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. अब इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि घटना की जांच जारी है, मुझे जानकारी मिली है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने इस मामले को लेकर कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. मामले में उपयुक्त कार्रवाई होनी चाहिए.

शिवमोग्गा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मैं इस हत्या की निंदा करता हूं क्योंकि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं. हत्या में शामिल सभी लोगों को सज़ा दी जानी चाहिए और मैं राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूं.

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है, हम चाहते हैं कि इस मामले में सही से जांच हो और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-budget-education-sector-positive-impact/