देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इसके बारे में ट्वीट कर खुद जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह खुद को होम क्वारंटाइन कर लें
कोरोना की चपेट में आने के बाद कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार रात ट्वीट कर लिखा- “मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं ठीक हूं, पर डॉक्टरों के कहने पर ऐहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.
मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह कृपया अपना ध्यान रखे और खुद को होम क्वारंटाइन कर ले.”
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना से संक्रमित
अमित शाह कोरोना की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी.
अमित शाह को फिलहाल दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कल खुद इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा था- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.
देश में बढ़ा कोरोना का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबित देश में बीते 24 घंटों में 52 हजार 971 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 771 लोगों की मौत हुई है.
जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 3 हजार के पार पहुंच गई है.
जिसमें से 5 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग देश में कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-singh-ram-temple-bhumi/