देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसबीच कोरोना की चपेट में आम आदमियों के साथ ही साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले लोग भी आ रहे हैं.
बीते कुछ दिनों से कोरोना की चपेट में कई सियासी दिग्गज आ चुके है.
वहीं कुछ लोग कोरोना से जिंदगी की जंग भी हार चुके हैं.
कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
इस बीच जानकारी मिल रही है कि कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार भी कोरोना की चेपट में आ गए हैं.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बंगलूरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनकी बेटी के साथ ही साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अस्पताल में भर्ती
कई राज्य के मुख्यमंत्री के साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री भी कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश कैबिनेट की अकेली महिला मंत्री कमल रानी के साथ पूर्व क्रिकेटर और प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का कोरोना की चपेट में आने की वजह से मौत हो चुकी है.
देश में बढ़ा कोरोना का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 848 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
आज दर्ज होने वाले नए आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है.
वहीं इस वायरस की वजह से देश में 58 हजार 390 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-new-tweet-by-kapil-sibal-created-an-uproar-said-the-country-is-not-the-most-important-post/