Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कर्नाटक के श्रीरंगपटना में धारा 144 लागू, VHP ने जामा मस्जिद में घुसकर पूजा करने का किया ऐलान

कर्नाटक के श्रीरंगपटना में धारा 144 लागू, VHP ने जामा मस्जिद में घुसकर पूजा करने का किया ऐलान

0
266

कर्नाटक के श्रीरंगपटना में मौजूद जामा मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने जबरदस्ती घुसकर पूजा करने का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजर आज शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक VHP द्वारा ‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान के मद्देनज़र मांड्या ज़िले के श्रीरंगपटना कस्बे में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है. 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, 4 चेक पोस्ट लगाए गए हैं. एसपी एन.यतीश की मौजूदगी में रूट मार्च निकाला गया.

मांड्या के एसपी एन. यतीश के मुताबिक श्रीरंगपटना में हमने सुरक्षा के मद्देनज़र सभी बंदोबस्त किए हैं. हमने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है. हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी तरह की हिंसा की गतिविधी न हो. श्रीरंगपटना में 250 के आस पास पुलिस बल तैनात हैं.

वहीं इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए उपायुक्त अश्वथी एस ने बताया कि साप्ताहिक बाजार की स्थापना आज स्थगित की गई, श्रीरंगपटना की 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा है. मस्जिद रोड बंद है, आज मस्जिद में लोगों को जाने की इजाजत नहीं है, CCTV कैमरे लगाए गए हैं, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित है.

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे विवाद के बाद के बाद कई मुस्लिम धार्मिक स्थलों और स्मारकों पर मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. इस बीच कल संघ प्रमुख ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और उसी के अनुसार कुछ करना ठीक है, लेकिन हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?, उनके इस बयान का भी कुछ खास असर होता नहीं दिख रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kashmir-grand-mufti-kashmiri-pandit-appeal/