Gujarat Exclusive > यूथ > तांडव के निर्देशक की जीभ काटकर लाने वाले को करणी सेना देगी 1 करोड़ रुपये का इनाम

तांडव के निर्देशक की जीभ काटकर लाने वाले को करणी सेना देगी 1 करोड़ रुपये का इनाम

0
429

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडाव अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. वेब सीरीज रिलीज के बाद विवादों में घिर गई है. Karni Sena web series Tandava protest

दर्शक तांडव के संवादों और कुछ सीन को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे है. इतना ही नहीं इसके जरिये धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया जा रहा है.

चौतरफा विवादों में घिरने के बाद सीरीज के मेकर्स में माफी मांग ली है बावजूद इसके विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

करणी सेना ने इनाम देने का किया ऐलान  Karni Sena web series Tandava protest

तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का कुछ दृश्य दिखाने के आरोप में उत्तर प्रदेश और झारखंड में मामला भी दर्ज हो चुका है.

इस बीच करणी सेना भी इस मामले को लेकर मैदान में आ गई है. महाराष्ट्र करणी सेना अध्यक्ष का इस मामले को लेकर एक वीडियो सामने आया है. Karni Sena web series Tandava protest

जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले कलाकार और निर्देशकों की जीभ जो भी काटकर लाएगा उसे करणी सेना इमान के तौर पर एक करोड़ रुपया देगी.

देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को नहीं मिलेगी माफी

महाराष्‍ट्र करणी सेना की ओर से जारी वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक दूसरे धर्म का अपमान करने वाले कमलेश तिवारी को उसी के घर में घुसकर अंजाम को पहुंचा दिया गया. Karni Sena web series Tandava protest

इतना ही नहीं सेंगर ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि कमलेश ने माफी नहीं माफी तो तो उसका गला काट दिया गया.

ऐसे में हम हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को कैसे माफी दी जा सकती है.

गौरतलब है कि पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद इसके कुछ सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. Karni Sena web series Tandava protest

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-farmer-demonstration/