कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह ही दिल्ली से लेकर चेन्नई और तमिलनाडु में मौजूद उनके कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की, इनमें पी. चिदंबरम का आवासीय परिसर भी शामिल है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने चल रहे एक मामले के संबंध में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई स्थानों (निवास और कार्यालय) पर तलाशी अभियान चलाया है. चेन्नई में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के आवास पर पुलिस की मौजूदगी है. CBI उनके खिलाफ चल रहे मामले के सिलसिले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
इससे पहले भी कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर चुकी है. आज हुई कार्रवाई पर कार्ति ने एक छोटा सा ट्वीट कर तंज कसा है. कार्ति चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा “मैं तो गिनती भी भूल गया है, कितनी बार ऐसा हो चुका है? अवश्य इसका रिकॉर्ड बनेगा.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamaica-president-kovind-inaugurates-friendship-garden/