श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम आदमियों को निशाना बना रहे हैं. जिसकी वजह से डर का माहौल पैदा हो गया है. दूसरे राज्यों से कश्मीर में काम करने आए लोग अब पलायन को मजबूर हैं. रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने 2 बिहार के प्रवासी श्रमिकों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से रेलवे स्टेशन पर नजारा बदल गया है. जम्मू रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौटने की चाहत में नजर आ रहे हैं.
कभी वापस नहीं आएंगे कश्मीर
कुछ मजदूरों की आंखों से आंसू छलक पड़े. इतना ही नहीं मजदूरों के बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि हम कभी वापस कश्मीर नहीं आएंगे. यहां आतंकवादी हमें बार-बार धमकी देते रहते हैं.
प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि उनकी जिंदगी खतरे में है. मजदूरों का कहना है कि हालात ऐसे हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं. कुछ लोगों का आरोप है कि जिस ईंट के भट्ठे में वह काम कर रहे थे उसके मालिक ने बकाया भुगतान नहीं किया, जिसकी वजह से लोग खाली हाथ घर लौटने के लिए मजबूर हैं. बाहरी मजदूरों का कहना है कि घाटी के हालात दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे हैं इसलिए अब जम्मू-कश्मीर में रहना मुश्किल हो रहा है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी. साथ ही शनिवार को पुलवामा और श्रीनगर में आतंकियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/is-terrorist-gujarat-jungle-training-camp/