Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीर: आतंकी समझकर पुलिसकर्मी ने अपने ही साथी की गोली मारकर कर दी हत्या

कश्मीर: आतंकी समझकर पुलिसकर्मी ने अपने ही साथी की गोली मारकर कर दी हत्या

0
714

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में एक मंदिर की रखवाली कर रहे एक पुलिसकर्मी की उसके ही साथी ने आतंकी समझकर गोली मारकर हत्या कर दी. इलाज के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस विभाग ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है, उसकी राइफल भी जांच के लिए जब्त कर ली गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना हंदवाड़ा के लंगेट में मंगलवार देर रात हुई. एक मंदिर की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस का काफिला तैनात है. शाम होते ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, क्योंकि यह इलाका आतंकियों से प्रभावित है. अजय धर ने मंगलवार रात जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश की. ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे बार-बार अपनी पहचान उजागर करने की चेतावनी दी.

धरे ने चेतावनी का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अजय धर को गोली मार दी थी. गोली लगते ही पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़ा, गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी जब वहां जांच के लिए पहुंचा तो उसका चेहरा देखकर चौंक गया. जिसके बाद खून से लथपथ अजय धर को इलाज के लिए जिला अस्पताल हंदवाड़ा ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय धर के कान में मोबाइल फोन का हेडफोन लगा हुआ था, जिसके कारण वह चेतावनी नहीं सुन सका और अंधेरा होने के कारण ड्यूटी पर तैनात पुलसकर्मी ने उसे आतंकी समझकर गोली मार दी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maulana-kaleem-siddiqui-arrested/