Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को मिला इंसाफ, हत्या करने वाले दोनों आतंकी एनकाउंटर में ढेर

कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को मिला इंसाफ, हत्या करने वाले दोनों आतंकी एनकाउंटर में ढेर

0
136

जम्मू-कश्मर के बडगाम जिले के चाडूरा में बुधवार देर रात आतंकवादियों ने एक कश्मीरी टीवी महिला कलाकार अमरीन भट की गोलीमार कर हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल दो आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. हत्या के बाद से ही पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझाया गया है. कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकवादी मार गिराए गए हैं जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए दोनों स्थानीय आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है. उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार अमरीन भट को मारा था. उनके पास से एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिसतौल बरामद की गई है.

कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कल रात में दो एनकाउंटर हुए हैं जिसमें एक सौरा इलाके में हुआ है. श्रीनगर पुलिस को खबर मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी साउथ कश्मीर से यहां आए हुए हैं. श्रीनगर पुलिस की टीम ने इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया. दूसरा एनकाउंटर अवंतीपोरा में हुआ है जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए हैं. ये मामला अमरीन भट से जुड़ा हुआ था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chennai-pm-modi-inaugurates-various-development-projects/