Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान: जयपुर में पिटाई से 17 वर्षीय कश्मीरी लड़के की मौत के बाद हंगामा

राजस्थान: जयपुर में पिटाई से 17 वर्षीय कश्मीरी लड़के की मौत के बाद हंगामा

0
1097

जयपुर : राजस्थान में एक कश्मीरी युवक की हत्या कर दी गई है. खबरों के मुताबिक जयपुर के हरमाड़ा इलाके में कश्मीरी युवक की हत्या की गई है. मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा थाने इलाके में बुधवार को 17 वर्षीय युवक बासित की कुछ स्थानीय लोगों से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद वो जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शुक्रवार को बासित की मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर कश्मीरी युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

इस झगड़े के बाद सलमान नाम के युवक ने एक न्यूज चैनल से बताया कि, ‘कश्मीर के दो युवक अपने काम पर गए थे और काम के बाद रात जब वो वापस लौटे तो उनके साथ मुंबई के भी लोग थे. इस दौरान उनके साथ मुंबई के कुछ लोग भी आए थे. इन लोगों ने बताया कि झगड़े के दौरान इन लोगों ने एक कश्मीरी युवक को बहुत मारा. इस मार-पीट में वो युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जैसे ही वो घायल युवक कमरे में पहुंचा उसने बताया कि उसके सिर में बहुत दर्द हो रहा है लोगों ने उसे बहुत मारा है.’

सलमान ने आगे बताया कि लोग उस घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां वो बेहोश हो गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने इस युवक को फूड प्वाइजनिंग की बात बताने लगे लेकिन दूसरे दिन जब इस युवक के पेट का ऑपरेशन किया गया तो पता चला कि युवक के सिर में चोट लगी थी इसके बात के 24 घंटे के बाद ही उस युवक की मौत हो गई.’

पुलिस ने बताया कि इस मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके मुताबिक इस मामले में कुल 3 आरोपी हैं जिनमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है इस आरोपी का नाम आदित्य है. वहीं जयपुर के कश्मीरी युवकों में इस घटना के बाद डर का माहौल बन गया है, ये कश्मीरी युवक राजस्थान की गहलोत सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.