जम्मू-कश्मर के बडगाम जिले के चाडूरा में बुधवार देर रात आतंकवादियों ने एक कश्मीरी टीवी महिला कलाकार अमरीन भट की गोलीमार कर हत्या कर दी. फायरिंग में उसका भतीजा भी घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके 10 वर्षीय भतीजे को सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेर लिया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम में टीवी कलाकार अमरीन भट की आतंकवादी द्वारा की गई हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा, ”हम सीमा पार से लगातार अतिरिक्त सैन्य प्राप्त करने वाले आतंकी पारिस्थिति के तंत्र को ध्वस्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.”
टीवी कलाकार अमरीन भट के बहनोई जुबैर अहमद ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि घर पर 2 लोग आए और उन्होने अमरीन भट्ट को बुलाया कि एक जगह शूटिंग है. उन्होंने अमरीन पर फ़ायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था. उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/political-party-kapil-sibal-big-charge/