Gujarat Exclusive > यूथ > बॉलीवुड में जारी कोरोना का कहर, कैटरीना कैफ भी हुईं संक्रमित

बॉलीवुड में जारी कोरोना का कहर, कैटरीना कैफ भी हुईं संक्रमित

0
811

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए मामले देश में दर्ज हो रहे हैं. Katrina Kaif Corona Infected

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता अक्षय कुमार, गोविंदा, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बाद अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं.

खुद कैटरीना कैफ ने दी जानकारी Katrina Kaif Corona Infected

कोरोना की चपेट में आने के बाद कैटरीना कैफ ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी. फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए कैफ ने लिखा मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में रहूंगी. कैटरीना ने आगे लिखा मैं अपने डॉक्टर की सलाह पर सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं. Katrina Kaif Corona Infected

मेरे संपर्क में आने वाले लोग तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

कई सितारे हुए कोरोना संक्रमित Katrina Kaif Corona Infected

देश के कई सितारे अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक आमिर खान, आलिया भट्ट, आर माधवन, परेश रावल, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक जैसे चर्चित कलाकारों को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है. इसके अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस वायरस के संपर्क में आने से अछूते न रह पाए.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 96,982 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. Katrina Kaif Corona Infected

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 446 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 65 हजार 547 हो गई है. Katrina Kaif Corona Infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-decision/