Gujarat Exclusive > यूथ > कोल्हापुर की कविता चावला बनीं ‘केबीसी 14’ की पहली करोड़पति

कोल्हापुर की कविता चावला बनीं ‘केबीसी 14’ की पहली करोड़पति

0
103

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 14वें सीजन को इसका पहला करोड़पति मिल गया है. कोल्हापुर की कविता चावला ने 16वें सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये का चेक अपने नाम कर लिया है. अब कविता 7.5 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल के लिए हॉट सीट पर बैठी हैं.

सीजन की पहली करोड़पति बनने पर मुझे गर्व हो रहा है

सोनी टीवी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एपिसोड का प्रोमो शेयर कर दी है. कविता ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं यहां तक ​​पहुंची हूं. मुझे गर्व है कि मैं इस सीजन की पहली करोड़पति बनी. मैं जिस तरीके से खेला है उससे मुझे उम्मीद है कि मैं जैकपॉट प्रश्न का भी सही जवाब दूंगा. मेरे परिवार को अब इस जीत के बारे में पता नहीं है. मैं चाहती हूं कि वह टीवी पर यह देखकर खुश हों.

आने वाले सोमवार और मंगलवार को ये एपिसोड सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाला है. कविता चावला ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर काफी शानदार एपिसोड शूट किया है. 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-youth-congress-will-take-out-parivartan-yatra/