Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की केंद्र से अपील, फौरन रद्द की जाएं CBSE की परीक्षाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की केंद्र से अपील, फौरन रद्द की जाएं CBSE की परीक्षाएं

0
748

राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. Kejriwal CBSE exam canceled appeal

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से फौरन CBSE की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर हॉटस्पॉट बन जाएंगे एग्जाम हॉल.

6 लाख छात्र परीक्षा में लेंगे हिस्सा Kejriwal CBSE exam canceled appeal

देश में कोरोना महामारी की वजह से चौतरफा हंगामा मचा हुआ है. देश के ज्यादातार राज्यों में कोविड अस्पतालों में बेड हाउसफुल हो चुके हैं.

इस बीच आयोजित होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है. Kejriwal CBSE exam canceled appeal

केजरीवाल ने कहा अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं. दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे.

इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए. Kejriwal CBSE exam canceled appeal

दिल्ली के युवाओं से की कोरोना दिशानिर्देशों के पालन की अपील

इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है. इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. Kejriwal CBSE exam canceled appeal

इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है. मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना 13500 नए मामले सामने आए हैं. Kejriwal CBSE exam canceled appeal

केजरीवाल ने कहा हमारी सरकार स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा कि दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए अब अस्पतालों के साथ बैंक्वेट हॉल को अटैच किया जा रहा है.

कम खतरे वाले पेशेंट का यहां पर इलाज किया जाएगा. Kejriwal CBSE exam canceled appeal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-47/