Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड में तैनात संविदाकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड में तैनात संविदाकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा

0
342

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली जल बोर्ड के 700 संविदाकर्मियों को स्थायी सेवाओं का प्रमाण पत्र देकर बड़ा पैगाम दिया है.

दिल्ली जल बोर्ड के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल बोर्ड से आज एक बहुत बड़ा काम हुआ है. इसकी गूंज पूरे देश के अंदर जाएगी. अब पूरे देश में मांग उठेगी कि अगर दिल्ली में हो सकता है तो हमारे राज्य में क्यों नहीं हो सकता है.

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि आज 700 कर्मचारी पक्के हो रहे हैं. अब ये दिल से काम करेंगे. मैं बहुत खुश हूं कि आप सभी पक्के हो रहे हैं. मेरी मंशा है कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों में सभी कच्चे कर्मचारी पक्के हों.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/karnataka-hijab-controversy-political-rhetoric/