Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली चुनाव आयोग पर भड़के केजरीवाल, कहा- केंद्र के दबाव में टाला गया MCD चुनाव

दिल्ली चुनाव आयोग पर भड़के केजरीवाल, कहा- केंद्र के दबाव में टाला गया MCD चुनाव

0
394

बीते दिनों दिनों दिल्ली चुनाव आयोग ने नगर निगम की चुनाव की तारीखों को ऐलान करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया था. लेकिन अचानक से राज्य आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है. हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. उनके इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और दिल्ली चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक प्रेस इनविटेशन भेजा कि आज शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. इसलिए चुनाव की घोषणा न की जाए.

इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव रद्द कराते हैं, इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है और देश कमजोर होता है. मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव रद्द मत कराइए.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि MCD को एक करना तो बहाना है, मकसद चुनाव टालने का है. भाजपा को लग रहा था कि अगर दिल्ली में अभी चुनाव होगा तो आम आदमी पार्टी की लहर है, भाजपा चुनाव हार जाएगी. इसलिए चुनाव को फिलहाल के टालने का फैसला किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-big-win-in-five-state-assembly-elections/