राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी अस्पतालों में मरीजों के भर्ती से इनकार करने के मामले को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी अस्पताल मरीजों का इलाज करने से इनकार नहीं कर सकता. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले मरीज को भर्ती करो प्रथमिक उपचार करो उसके बाद कोरोना की रिपोर्ट करवाया जाए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ निजी अस्पताल बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. इतना ही नहीं कोरोना के इलाज में आनाकानी करने वाले अस्पतालों पर जमकर हमला बोला, सीएम केजरीवाल ने कहा अस्पताल इलाज करवाने के लिए बनवाए गए हैं, पैसे कमाने के लिए नहीं.
गौरतलब हो कि केजरीवाल सरकार ने इससे पहले अस्पतालों में बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए दिल्ली कोरोना नामक एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया था. इसके जरिए अस्पतालों में मौजूद बेड और वेंटिलेटर की जानकारी लोगों तक आसानी से पहुंचेगी.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,330 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल मामले बढ़कर 26,000 के पार हो गए. वहीं इस वारयस की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 708 हो गई.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronation-havoc-with-lockout-india-overtakes-italy-after-china/