Gujarat Exclusive > गुजरात > केजरीवाल सरकार का फैसला, फाइव स्टार होटलों में सरकारी अधिकारियों का होगा इलाज

केजरीवाल सरकार का फैसला, फाइव स्टार होटलों में सरकारी अधिकारियों का होगा इलाज

0
1272

दिल्ली सरकार के जो अफसर कोरोना से पीड़ित हैं, उनके इलाज के लिए सरकार ने राजधानी के थ्री और फाइव स्टार होटलों में 170 कमरे बुक किए हैं. इन कमरों में कोरोना वायरस से पीड़ित अफसरों और उनके परिवार वालों के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी. साथ ही इन कमरों में जरूरत पड़ने पर अधिकारियों और उनके परिवार वालों को क्वारनटीन भी किया जा सकेगा.

फाइव स्टार होटलों में होगा इलाज

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाओं, निगम और स्थानीय निकाओं के अधिकारियों और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव लोगों के इलाज के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाएं अब होटल परिसर में मिला करेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने शाहदरा जिले के मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि वे तीन होटलों को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारियों को दे दें.

होटलों को अस्पताल में किया जाएगा तब्दील

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक इन होटलों में कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था करें. इन होटलों में दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाओं, निगम और स्थानीय निकाओं के अधिकारियों, अफसरों और उनके परिवार में मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों का ही इलाज हो सकेगा.

दिल्ली में 6300 से ज्यादा कोरोना मरीज

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां पर अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6318 हो गई है. इनमें से 2020 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. जबकि इलाज के दौरान 68 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/is-gujarat-really-in-need-of-anandiben-but-not-cm-rupani-these-days/