नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने बुधवार को लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया है. जिसकी वजह से अब दिल्लीवासियों को पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. आज सुबह जानकारी मिली थी कि दिल्ली में पेट्रोल सस्ता करने के लिए केजरीवाल सरकार तैयारी कर रही है. आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को घटाने का फैसला किया.
सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है, जिससे राजधानी के पेट्रोल पंपों पर 8 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हो गया है. ये नई कीमत आज आधी रात से प्रभावी होंगी.
दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने के फैसले पर मुहर लगा दी है. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिकेगा. अभी तक इसकी कीमत 103.97 रुपया थी. डीजल की बात करें तो यहां डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
दिल्ली में इस कटौती के बाद राजधानी देश का इकलौता मेट्रो शहर बन गया है जहां पेट्रोल 100 रुपये से कम में बिकेगा. वरना मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर हैं. जबकि देशभर में पिछले 27 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर बड़ा तोहफा दिया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pulwama-encounter-two-terrorists-killed/