गांधीनगर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक दिवसीय गुजरात दौरे के बाद आप ने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल ने राजुला के कांग्रेसी विधायक अमरीश डेर को फोन कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था. लेकिन अब अमरीश ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
आप में शामिल होने के दावे को किया खारिज kejriwal gujarat congress MLA phone
अरविंद केजरीवाल 14 जून को अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. इसी बीच अमरीश डेर और अरविंद केजरीवाल के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. अरविंद केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की आवाज उठाने को लेकर अमरीश डेर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि अमरीश डेरा ने केजरीवाल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
फोन पर होने वाली बातचीत को किया स्वीकार kejriwal gujarat congress MLA phone
केजरीवाल के फोन कॉल के बारे में अमरीश डेर ने कहा, “केजरीवाल ने मेरे आंदोलन के बारे में बात की.” आप में शामिल होने की कोई बात नहीं हुई है. इसके साथ ही साथ अमरीश डेर ने आप में शामिल होने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया. kejriwal gujarat congress MLA phone
गोपाल इटालिया ने भी अमरीश डेर को आप में शामिल होने के लिए दे चुके हैं न्योता
गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भी अमरीश डेर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे चुके हैं. गोपाल इटालिया ने कहा, अगर केजरीवाल ने नहीं कहा तो कोई नहीं लेकिन मैं कहता हूं कि आपका आम आदमी पार्टी में अमरीश डेर का स्वागत है. kejriwal gujarat congress MLA phone
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-love-jihad-act-comes-into-force-from-today/