Gujarat Exclusive > गुजरात > केजरीवाल ने गुजरात के सीएम पर कसा तंज, विमान खरीदने से अच्छा महिलाओं का सेवा करना

केजरीवाल ने गुजरात के सीएम पर कसा तंज, विमान खरीदने से अच्छा महिलाओं का सेवा करना

0
949

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के सीएम विजय रुपानी पर तंज कसते हुए जमकर हमला बोला.और कहा कि अगर महिलाओं के लिए सरकारी बस में मुफ्त सेवा शुरु करने के बजाये 191 करोड़ का विमान खुद के लिए खरीद लेता तो विपक्ष के पेट में दर्द नहीं होता.

रोहीनी इलाके में मौजूद रोड कंस्ट्रक्श साइड के उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के 191 करोड़ रुपये में विमान खरीदने के मामले पर हमला बोला और तंज कसते हुए कहा कि अपने लिए 191 करोड़ रुपये का विमान खरीदने से अच्छा महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करवाना है.

केजरीवाल ने कहा कि जब हमने फ्री बस यात्रा की योजना शुरू की तो विपक्षी पार्टियों को इससे काफी तकलीफ हुई. लोगों ने पूछा कि इसके लिए पैसा कहां से आया. एक मुख्यमंत्री खुद के लिए 191 करोड़ का विमान खरीदते हैं. मैंने विमान नहीं खरीदा इसकी जगह अपनी बहनों के लिए मुफ्त बस यात्रा को ज्यादा ठीक समझा.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों दिल्ली की महिलाओं के लिए डीटीसी बस में मुफ्त सफर की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान केजरीवाल ने किया था और दिल्ली में महिलाओं को फ्री में बस सेवा मुहैया करवाने का फैसला किया है. जिससे दिल्ली की महिलाओं को काफी फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है.