Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर सीएम और गृहमंत्री की चर्चा जारी

दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर सीएम और गृहमंत्री की चर्चा जारी

0
782

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर आज गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह 11 बजे एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया शामिल हैं. बैठक में राजधानी के हालत पर विस्तार से चर्चा किए जाने की संभावना है.

इस बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के सदस्य भी हिस्सा ले रहे हैं. एमसीडी के तीनों मेयर और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. दिल्ली सरकार के मुताबिक, जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना के लगभग साढ़े पांच लाख रोगी होंगे. इतनी बड़ी संख्या में रोगियों के उपचार एवं बेड की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में बेड लगाएगी. इस बीच केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच भी तालमेल दिखाई नहीं दे रहा है.

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना के मामले बेहद तेडी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्‍ली में 2,137 लोग पॉजिटिव टेस्‍ट हुए. इसी के साथ, दिल्‍ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या 36,824 हो चुकी है.

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 222 हो चुकी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 19,535 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-daily-report/