Gujarat Exclusive > राजनीति > आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी, केजरीवाल ने कहा पंजाब में सरकार बनी तो तस्वीर बदल देंगे

आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी, केजरीवाल ने कहा पंजाब में सरकार बनी तो तस्वीर बदल देंगे

0
110

चंडीगढ़: पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, पंजाब विधानसभा चुनाव बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. आप ने सीएम चेहरा भगवंत मान को चुना है. चुनाव से पहले पंजाब में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं.

पंजाब के जलांधर में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में व्यापारी वर्ग को भाजपा का वोट बैंक माना जाता था. मैं खुद बनिया हूं परन्तु दिल्ली के बनिए मुझे वोट नहीं देते थे, अब देने लगे हैं क्योंकि 5 साल में हमने लोगों का दिल जीता है, उन्हें डराया नहीं है.

जालंधर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया, उन्होंने जो करना था वो कर लिया, इनको और 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है, AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है इसलिए 5 साल के लिए AAP एक मौका मांग रही है. बिजली 24 घंटे करेंगे, 24 घंटे पीने के पानी का इंतजाम करेंगे, अगले 5 साल पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे और कोई टैक्स नहीं बढ़ाने वाले, पंजाब में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, बाज़ारों को विकसित किया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि शहरों को लेकर हम 10 गारंटी लेकर आए हैं, पंजाब के शहरों को साफ-सुथरा किया जाएगा, डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विस, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा, अस्पतालों को अच्छा करेंगे और हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे, शहरों में सरकारी स्कूलों को अच्छा करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-attacks-akhilesh-jayant-alliance/