Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केरल में 8 से 16 मई तक राज्यव्यापी सख्त लॉकडाउन, सीएम पिनराई विजयन ने किया ऐलान

केरल में 8 से 16 मई तक राज्यव्यापी सख्त लॉकडाउन, सीएम पिनराई विजयन ने किया ऐलान

0
884

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज हो रहे हैं. Kerala CM Lockdown Announcement

कोरोना विस्फोट और डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि की वजह देश के ज्यादातर राज्यों में अब अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है.

स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. इसलिए कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर रहे हैं.

केरल में चुनाव के बाद खराब हुई स्थिति Kerala CM Lockdown Announcement

बिहार, हरियाणा के बाद अब केरल सरकार ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए 8 मई से 16 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

दिया गया है. सख्त लॉकडाउन का ऐलान करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा गंभीर होती जा रही है.

इसलिए संक्रमण को रोकने के लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों को दैनिक सुविधाएं मिलती रहेगीं. Kerala CM Lockdown Announcement

सीएम पिनराई विजयन ने लॉकडाउन का किया ऐलान

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है अब दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना अपना आतंक बरपा कर रहा है. केरल में कल बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 42 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए थे.

जबकि इस दौरान कोरोना की वजह 58 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. Kerala CM Lockdown Announcement

रिकॉर्ड 42 हजार के करीब नए मामले दर्ज होने के बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 62 हजार 363 हो गई है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हजार 565 हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन लगाने का दिया निर्देश

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्यों की सरकारों को निर्देश दिया है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन पर विचार करना चाहिए.

इतना ही नहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि लोक कल्याण के हित में और दूसरी लहर के वायरस की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकते हैं.

लेकिन तालाबंदी लगाने से पहले केंद्र और राज्य की सरकारों को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि इसका सामाजिक और आर्थिक प्रभाव कम से कम लोगों पर पड़े. Kerala CM Lockdown Announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/asaram-bapu-corona-infected/