Gujarat Exclusive > राजनीति > केरल में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- लोग पूछ रहे हैं कि ये मैच फिक्सिंग क्या है?

केरल में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- लोग पूछ रहे हैं कि ये मैच फिक्सिंग क्या है?

0
355

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. Kerala PM Modi rally address

6 अप्रैल को केरल की 140 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के सीनियर नेता लगातार केरल का दौरा कर चुवानी प्रचार कर रहे हैं.

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

UDF और LDF केरल के लोगों को बारी-बारी लूटते हैं

केरल के पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने UDF और LDF पर जमकर हमला बोला. Kerala PM Modi rally address

पीएम ने कहा कि केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट UDF और LDF का दोस्ताना समझौता था. पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है?

5 साल एक लूटता और 5 साल दूसरा लूटता है. लोग देख रहे हैं कि कैसे UDF और LDF लोगों को गुमराह करते हैं.

हमारी सरकार किसान और कृषि के विकास के लिए काम कर रही है Kerala PM Modi rally address

इतना ही नहीं केरल की सत्ताधारी और विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये साफ है कि UDF और LDF के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना.

लेकिन हमारी सरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है. Kerala PM Modi rally address

कई सालों तक सरकारों ने एमएसपी बढ़ाने का वादा किया लेकिन हमारी सरकार को किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का सम्मान मिला. Kerala PM Modi rally address

प्रधानमंत्री मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा एनडीए सरकार मेडिकल और तकनीकी शिक्षा स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है.

एनडीए सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करती रहेगी, हमारा मकसद समावेशी विकास है. केरल और पर्यटन का करीबी रिश्ता है.

लेकिन दुख की बात यह है कि UDF और LDF ने यहां पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए खास काम नहीं किया. Kerala PM Modi rally address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dharmendra-pradhan-mamta-banerjee-attack/