Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केरल गर्भवती हथिनी हत्या मामला, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

केरल गर्भवती हथिनी हत्या मामला, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

0
1894

केरल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना पिछले दिनों सामने आई थी. कुछ शरारती तत्वों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अन्नानास खिला दिया. इसके बाद पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए और हथिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत उसकी मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी जानकारी के राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के मीडिया सलाहकार अमर प्रसाद रेड्डी ने दी.

इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में अमर प्रसाद रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, ‘केरल में हथिनी की हत्या के मामले में अमजद अली और तमीम शेख की गिरफ्तारी हुई है. मैं राज्य के मुख्यमंत्री से इस मामले में बिना धर्म, जाति या पंथ के देखे पारदर्शी जांच की मांग करता हूं.

 

याद रहे मामला सामने आने के बाद खुद केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने भी ट्वीट कर हथिनी के हत्यारों को सजा दिलाने की बात कही थी, उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि आपमें से कई लोग हमारे पास आए. हम आपको यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी चिंता व्यर्थ नहीं जाएगी. इंसाफ की जीत होगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस हादसे का इस्तेमाल कर घटिया कैंपेन कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई. वह गांव में भटक गई. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उसके साथ शरारत की और उसे अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया. भूख से बेहाल हथिनी ने वह अनानास खा लिया और कुछ ही देर में उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे. हथिनी बुरी तरह घायल हो गई. सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम हथिनी को लेकर आई. हालांकि कुछ देर बाद ही हथिनी ने दम तोड़ दिया.

इस हादस में रेस्क्यू टीम का हिस्सा रहे वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने इसकी सूचना सबसे पहले फेसबुक दी और लिखा, ‘उसने सभी पर भरोसा किया. जब वह अनानास खा गई और कुछ देर बाद उसके पेट में यह फट गया तो वह परेशान हो गई. हथिनी अपने लिए नहीं बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे के लिए परेशान हुई होगी, जिसे वह अगले 18 से 20 महीने में जन्म देने वाली थी.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-living-in-quarantine-in-bihar-pelt-stones-on-demand-to-go-home/