Gujarat Exclusive > राजनीति > स्वामी प्रसाद बैठकर करें बात, जल्दबाजी में लिए गए फैसले गलत साबित होते हैं: उपमुख्यमंत्री

स्वामी प्रसाद बैठकर करें बात, जल्दबाजी में लिए गए फैसले गलत साबित होते हैं: उपमुख्यमंत्री

0
121

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ योगी सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के साथ ही कई अन्य भाजपा विधायक भी अपना इस्तीफा दे रहे हैं. इस बीच भाजपा भी डेमेज कंट्रोल में जुट गई है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद से जल्दबाजी में कोई फैसला करने के बजाय बैठकर बात करने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा “आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा “इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और भाजपा की बाँटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा. बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का ‘मेला होबे’!
भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी!”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफा की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swami-prasad-maurya-bjp-attack/