Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात भाजपा को लगा बड़ा झटका, केशोद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

गुजरात भाजपा को लगा बड़ा झटका, केशोद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

0
1021

केशोद: गुजरात की 6 नगर निगमों के चुनाव के बाद अब नगरपालिका-तालुका और जिला पंचायत के लिए मतदान 28 फरवरी को होना है. Keshod former municipal president resigns

भाजपा नगर निगम में शानदार जीत हासिल कर अब आगामी चुनाव में भी कामयाबी हासिल करने के लिए रणनीति के तहत काम कर रही है.

नगरपालिका-तालुका और जिला पंचायत के लिए होने वाले चुनाव से पहले गुजरात भाजपा को बड़ा झटका लगा है. केशोद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

भाजपा के नए संगठन से थे परेशान Keshod former municipal president resigns

मिल रही जानकारी के अनुसार केशोद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष योगेशभाई सांवलिया ने भाजपा की नीतियों से नाराजगी के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

योगेश सांवलिया 1992 से भाजपा से जुड़े थे. हालांकि अब वे नए भाजपा संगठन से तंग आने के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. Keshod former municipal president resigns

सांवलिया ने टिकट वितरण को लेकर पार्टी पर आरोप लगाते हुए भाजपा को छोड़ने का फैसला किया है.

पार्टी मीटींग में नहीं बुलाने का लगाया आरोप Keshod former municipal president resigns

वह पिछले चुनाव में वार्ड नंबर 1 से चुने गए थे और ढाई साल तक नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं.

हालाँकि नए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उनको किसी भी बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था. जिससे तंग आकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

गौरतलब है कि 28 फरवरी को गुजरात में 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर पालिकाओं के लिए मतदान होने वाला है.

भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ ही साथ इस बार AIMIM के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. Keshod former municipal president resigns

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-and-cr-patil-twitter-war/