Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: गिर-सोमनाथ जिला केशुभाई के शोक में स्वैच्छिक रहा बंद

BREAKING: गिर-सोमनाथ जिला केशुभाई के शोक में स्वैच्छिक रहा बंद

0
1196

गिर-सोमनाथ: गुजरात सरकार दिवंगत भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की मृत्यु के बाद एक दिन के राजनीतिक शोक का ऐलान किया है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केशुभाई पटेल के निधन की जानकारी मिलने के बाद गिर-सोमनाथ जिला में शोक की लहर दौड़ गई है.

केशुभाई के शोक में पूरा जिला स्वैच्छिक बंद हो गया है.

सोमनाथ मंदिर के थे ट्रस्टी

उल्लेखनीय है कि केशुभाई पटेल सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी थे. वह एक ट्रस्टी के रूप में सोमनाथ मंदिर के विकास में सहायक रहे हैं. इसके अलावा गिर-सोमनाथ जिला बनाने के लिए केशुभाई ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

केशुबापा सोमनाथ मंदिर को विश्वस्तरीय बनाने और इसकी सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.

अमित शाह ने जताया शोक

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा.

केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुजरात नहीं बल्कि देश के लिए बताया अपूरणीय क्षति

भारतीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया. गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल जी का चिरनिद्रा में सो जाना न सिर्फ़ गुजरात के लिए बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

वे गुजरात में भाजपा के सारथी थे. यह देश उन्हें एक सच्चे राष्ट्रवादी व दूरदर्शी जननेता के रूप में सदैव याद रखेगा.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-gujarat-news/