Gujarat Exclusive > गुजरात > केशुभाई पटेल के निधन से एक युग का अंत, पीएम मोदी और सीएम रुपाणी ने जताया शोक

केशुभाई पटेल के निधन से एक युग का अंत, पीएम मोदी और सीएम रुपाणी ने जताया शोक

0
502

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) के निधन के साथ राजनीति के एक युग का अंत हो गया. क्योंकि गुजरात के दिग्गज नेताओं की जब भी गिनती होती है, उसमें केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) का नाम सबसे आगे होता है. वह किसी पार्टी से बढ़कर एक नेता के रूप में याद किए जाएंगे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शोक जताया है.

केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) ने जनसंघ के समय से ही पार्टी के लिए काम किया. वह राज्य में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन में लंबे समय तक केशुभाई के साथ काम किया है. पीएम मोदी अक्सर ही उनसे आशीर्वाद लेने जाया करते थे.

यह भी पढ़ें: गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अपूरणीय क्षति- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि केशुभाई ने मेरे सहित कई छोटे कार्यकर्ताओं को तैयार किया था. सभी को उसका मिलनसार स्वभाव पसंद था. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. हम सभी आज शोक मना रहे हैं.

पीएम मोदी ट्वीट किया, ‘हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है.. मैं बेहद दुखी हूं. वह एक उत्कृष्ट नेता थे जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की. उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तिकरण के लिए समर्पित था.’

 

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘केशुभाई ने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए गुजरात के हर इलाके में यात्रा की. उन्होंने आपातकाल का विरोध किया. किसान कल्याण के मुद्दे उनके दिल के सबसे करीब थे. विधायक, सांसद, मंत्री या सीएम के रूप में रहते हुए उन्होंने किसानों के हित में कई कदम उठाए.’

 

केशुभाई के निधन से गहरा दुख- रुपाणी

वहीं गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लिखा, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता और हमारे गुरु श्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने जनसंघ से भाजपा के बरगद के पेड़ को खड़ा किया, देश के काम के लिए अपना बलिदान दिया, किसानों के लिए एक किसान के बेटे के रूप में काम किया.

 

गुजरात के दो बार सीएम बने केशुभाई

मालूम हो कि केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) ने 1995 और 1998 से 2001 तक गुजरात के सीएम के रूप में कार्य किया. छह बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे पटेल ने 2012 में भाजपा छोड़ दी और अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी ‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ बनाई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/air-pollution-news/