युपी मे खादी का रोफ खाकी पर देखने को मिला है. आपको बता दे की, युपी मे एक हाईप्रोफाईल केस को लेके बीजेपी मंत्रीने सीओ को धमकी दी है. बीजेपी मंत्री का धमकीभरा ओडियो सोशियल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल ओडियो मे सुनाई दे रहा है की- ‘सीओ साहब, आपने अंसल के खिलाफ कोई एफआईआर लिखा है क्या? क्यों लिखा आपने?। आपको पता नहीं है, ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर नहीं लिखा जाएगा। सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं।’ शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल यह ऑडियो मंत्री स्वाति सिंह और सीओ कैंट डॉ. बीनू सिंह की बातचीत का बताया जा रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह लखनऊ कैंट की सीओ को धमकाती हुई सुनाई दे रही हैं. ऑडियो वायरल होने पर सीएम योगी ने स्वाति सिंह को फटकार लगाई, साथ ही मंत्री के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई.
ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह अंसल कंपनी के खिलाफ पीजीआई थाना में एफआईआर दर्ज होने पर सीओ कैंट से सवाल-जवाब कर रही हैं। वह सीओ से यह भी कह रही हैं कि अगर यहां काम करना है तो एक दिन आकर बैठ लीजिएगा।
वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह, सीओ पर एक महशूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की जांच की वजह से गुस्से में थीं. ऑडियो में स्वाति सिंह मामले की बात आगे तक नहीं जाने और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाब बना रही हैं. ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वायरल ऑडियो बृहस्पतिवार शाम का बताया जा रहा है। इसके बारे में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंसल कंपनी के खिलाफ बीते दिनों पीजीआई थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिहं हमेशा चर्चा में रहती हैं. स्वाति सिंह ने बीजेपी के टिकट से लखनऊ के सरोजनी नगर से विधानसभा चुनाव जीता था. वे अभी उत्तर प्रदेश सरकार में महिला व बाल विकास राज्यमंत्री हैं.
पीड़ित का आरोप था कि उसने प्लॉट के लिए कंपनी में संपर्क किया था। प्लॉट खरीदने के लिए निर्धारित रकम जमा की, इसके बाद भी जमीन नहीं दी गई। रुपया भी वापस नहीं मिला। पीड़ित ने केस दर्ज कराया जिसकी जानकारी पाकर मंत्री स्वाति सिंह ने सीओ से फोन पर बातचीत की थी।
बहरहाल, इस मामले में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने इस केस में संज्ञान लिया है. लखनऊ एसएसपी को इसकी जांच सौंपी गई है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उन्हें तलब किया है। यही नहीं सीएम ने डीजीपी ओपी सिंह से 24 घंटे में इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। जो भी मामला होगा, वो सामने आएगा.