Gujarat Exclusive > राजनीति > खट्टर सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, पक्ष में पड़े 55 और विपक्ष में 32 वोट

खट्टर सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, पक्ष में पड़े 55 और विपक्ष में 32 वोट

0
711

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी.

लेकिन वोटिंग के बाद कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है. सदन में खट्टर सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. Khattar government won the vote of confidence

बीजेपी और जेजेपी गठबंधन वाली सरकार को विश्वास मत के लिए 45 वोटों की जरूरत थी. लेकिन उनके समर्थन में 55 वोट पड़े.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में खट्टर सरकार की जीत

हरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग में जहां कांग्रेस के पक्ष में 32 वोट पड़े वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 55 विधायकों का समर्थन मिला.

जिसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. Khattar government won the vote of confidence

अविश्वास प्रस्ताव से पहले सदन में चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नए कृषि कानूनों की वजह से आज भाजपा के विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं जा सकते.

जीत के बाद कांग्रेस पर बोला हमला Khattar government won the vote of confidence

हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अविश्वास कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है, अगर कोई बात पसंद न आए तो अविश्वास पैदा कर दीजिए.

कांग्रेस संगठन के अंदर भी अविश्वास देखने को मिलता है. अविश्वास की कार्यशैली कांग्रेस को लाभ नहीं देने वाली, विश्वास ही लाभ देगा. Khattar government won the vote of confidence

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज विपक्ष (कांग्रेस) विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. उन्होंने पहले ही ये बात मान ली थी कि हम सिर्फ चर्चा के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, ये सरकार को गिराने के लिए नहीं है.

हमने उनकी आपत्तियों पर एक-एक करके बात कहीं. उनका अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा. Khattar government won the vote of confidence

सदन में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मिली कामयाबी के बाद हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कल संयुक्त किसान मोर्चा ने बातचीत करने के लिए 9 सदस्यीय कमेटी बनाई है.

बातचीत फिर होकर कोई हल निकाला जाए. ये किसान आंदोलन किसी के हित में नहीं है, इससे नुकसान बहुत हो रहा है. Khattar government won the vote of confidence

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dadra-nagar-haveli-mp-mohan-delkar-suicide/